कैलेंडर वर्ष 2021 समाप्त होने में दो दिन से भी कम समय बचा है, यहां आपने डीमैट अकाउंट की केवाईसी पूरा करने समय सीमाएं हैं; जिसे 31 दिसंबर से पहले पूरा करना होगा।

भारत में एक आबादी ऐसी है जो शेयर मार्केट में निबेस करती है, हलाकि शेयर मार्केट में निबेस करने के लिए आपके पास डीमैट अकाउंट होना जरुरी है। अगर आप भी निबेस करते है तोह ये खबर आपके लिए बहत जरुरी है। दरअसल सेबी की निर्देश की मुताबिक डीमैट अकाउंट की केवाईसी 31 दिसंबर 2021 तारीख तक करना जरुरी है। अगर आप 31 दिसम्बर से पहले केवाईसी नहीं करबाती, तोह आपको कोई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। यहाँ तक की आपका अकाउंट बंद भी हो सकता है।

ट्वीट करते हुए बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) कहता है, “सभी निवेशकों से अनुरोध है कि वे ध्यान दें कि नियामक दिशानिर्देशों के अनुसार, छह केवाईसी विशेषताएं, जैसे नाम, पैन, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और आय सीमा को अनिवार्य कर दिया गया है। अपना केवाईसी अपडेट करें अन्यथा आपका डीमैट और ट्रेडिंग खाता निष्क्रिय कर दिया जाएगा।”

अगर आप 31 दिसम्बर से पहले केवाईसी नहीं करबाती तोह उनके अकाउंट में पहले से जो शेयर या पोर्टफोलियो है वो बौने रहेंगे, लेकिन नयी तरहकी कोई खरीद बिक्री नहीं कर पाएंगे।

कोरोना के बाद लोगो ने सेविंग अकाउंट को किनारा कर दिया है, और इसके जगह शेयर बाजार की तरफ रुख कर रहे है। शेयर मार्किट की ट्रेडर्स और शेयर होल्डिंग की पूरी जानकारी मिले सके, इसके लिए केवाईसी पर जोर दिया जा रहा है। केवाईसी से सेबी के पास शेयर खरीद बिक्री का पूरा हिसाब रहेगा। इससे टैक्स चोरी पर भी लगाम लग सकता है।

अगर आप बिना किसी रुकावट की ट्रेडिंग करना चाहते है तोह आप केवाईसी करवा ले और जल्द से जल्द करवा ले।